भारत की हिन्दू मानस जनता (हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई ) आप की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है और भारत का भविष्य आप में देख रही है. किन्तु संगठन में नित्य कुछ न कुछ अटपटा होता देख साधारण व्यक्ति भी उद्विग्न हो उठता है . वह आप से अपेक्षा रखता है कि आप लोग आपस के मान अपमान को त्याग कर केवल संगठन हित में आचरण करें . देश आप सब से अपेक्षा करता है कि पद प्रतिष्ठा और पैसा से ऊपर उठकर केवल देश हित में काम करें और ऐसा ही आपके आचरण से दिखना भी चाहिए . यदि आप अपने मान प्रतिष्ठा , आपसी खींचा तानी में लगे रहेंगे तो देश की दशा क्या होगी आप इससे अनभिज्ञ नहीं है. समाज का हर वर्ग हर घटक आप से अपेक्षा करता है कि इस देश को यदि कोई सही दिशा दे सकता है तो भारतीय जनता पार्टी. आप भूल जाइये कि कौन प्रधान मंत्री बनेगा? किसको प्रोजेक्ट किया जायेगा ? यह प्रतिश्पर्धा का विषय नहीं होना चाहिए. राष्ट्र कल्याण हेतु सर्वस्व त्याग की भावना रखते हुए " मैं नहीं तू " की शैली अपनाएं. निश्चित ही आने वाला समय आपका होगा , और यदि आप झूठे मान प्रतिष्ठा की लड़ाई में उलझे रहे तो आने वाली पीढ़ी आपको माफ़ नहीं करेगी. जरा याद इन्हें भी करलो ..................................................................... प्रस्तुति : हरविलास गुप्ता
Monday, September 17, 2012
भाजपा नेताओं से अपील
भारत की हिन्दू मानस जनता (हिन्दू , मुस्लिम , सिख , इसाई ) आप की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है और भारत का भविष्य आप में देख रही है. किन्तु संगठन में नित्य कुछ न कुछ अटपटा होता देख साधारण व्यक्ति भी उद्विग्न हो उठता है . वह आप से अपेक्षा रखता है कि आप लोग आपस के मान अपमान को त्याग कर केवल संगठन हित में आचरण करें . देश आप सब से अपेक्षा करता है कि पद प्रतिष्ठा और पैसा से ऊपर उठकर केवल देश हित में काम करें और ऐसा ही आपके आचरण से दिखना भी चाहिए . यदि आप अपने मान प्रतिष्ठा , आपसी खींचा तानी में लगे रहेंगे तो देश की दशा क्या होगी आप इससे अनभिज्ञ नहीं है. समाज का हर वर्ग हर घटक आप से अपेक्षा करता है कि इस देश को यदि कोई सही दिशा दे सकता है तो भारतीय जनता पार्टी. आप भूल जाइये कि कौन प्रधान मंत्री बनेगा? किसको प्रोजेक्ट किया जायेगा ? यह प्रतिश्पर्धा का विषय नहीं होना चाहिए. राष्ट्र कल्याण हेतु सर्वस्व त्याग की भावना रखते हुए " मैं नहीं तू " की शैली अपनाएं. निश्चित ही आने वाला समय आपका होगा , और यदि आप झूठे मान प्रतिष्ठा की लड़ाई में उलझे रहे तो आने वाली पीढ़ी आपको माफ़ नहीं करेगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment